नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशानुसार नजफगढ़ में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन के सामने निर्माणाधीन शिव मंदिर परिसर में बन रही दुकानों को सील कर दिया गया. वहीं नजफगढ़ फिरनी पर अवैध रूप से किए गए कब्जों को प्रशासन के द्वारा हटाया गया है. यह कार्रवाई दिल्ली गेट, ढांसा स्टैंड, बहादुरगढ़ स्टैंड, सब्जी मंडी और अनेकों जगह देखने को मिली.
नजफगढ़ प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई - हाईकोर्ट के आदेश नजफगढ़ अवैध कब्जा
दिल्ली के नजफगढ़ में प्रशासन ने नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन के सामने निर्माणाधीन शिव मंदिर परिसर में बन रही दुकानों को सील कर दिया. वहीं नजफगढ़ फिरनी पर अवैध रूप से किए गए कब्जों को प्रशासन के द्वारा हटाया गया है. यह कार्रवाई दिल्ली गेट, ढांसा स्टैंड, बहादुरगढ़ स्टैंड, सब्जी मंडी और अनेकों जगह देखने को मिली.
![नजफगढ़ प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई Najafgarh administration removed illegal occupation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10984316-1100-10984316-1615566593337.jpg)
बता दें कि नजफगढ़ फिरनी पर अवैध रूप से किए गए कब्जों को हटाने के लिए रविंद्र यादव नाम के व्यक्ति और दिल्ली सरकार के बीच केस चल रहा है. जिसमें हाई कोर्ट के द्वारा चिन्हित जगह को हटाने के आदेश दिए गए थे. जिसमें आज नजफगढ़ एसडीएम विनय कौशिक PWD एमसीडी ने साथ मिलकर एक संयुक्त कार्रवाई की. जिसमें नजफगढ़ के अवैध कब्जों को हटाया गया. आने वाली 10 अप्रैल को इस केस की सुनवाई है, जिसके चलते नजफगढ़ में इस तरह की और कार्रवाई देखने को मिल सकती है.
कर्मचारियों के वेतन मामले में कोर्ट के फैसले पर आप ने जताई खुशी, MCD पर साधा निशाना