नई दिल्लीः बिहार और पूर्वांचल का लोकप्रिय त्योहार छठ पूजा, आज नहाए खाए के साथ आरंभ हो चुका है. इस त्योहार को लेकर लोगों में खुशी और त्योहार के पहले दिन को लेकर की जा रही तैयारियों को ईटीवी भारत की टीम ने अपने कैमरे में कैद किया है. आइए आपको भी दिखाते हैं, कि किस तरह महिलाएं ने पहले कद्दू-भात बनाकर छठी मैया की पूजा की और उन्हें भोग लगाकर वही प्रसाद के रूप में ग्रहण किया.
साफ सफाई का होता है विशेष महत्व
इस बारे में नंगली विहार में रहने वाली नीलम कुशवाहा ने बताया कि छठ पूजा का त्योहार उनके लिए सबसे बड़ा त्योहार है, जिसमें साफ सफाई का विशेष महत्व होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा के पहले दिन (नहाए खाए) उन्होंने कद्दू की सब्जी और चावल बनाया है, जिसका भोग पहले वो छठी मैया को लगाएंगी और बाद में उस भोग को ग्रहण करेंगी.