नई दिल्ली:द्वारका साउथ के सेक्टर 7 इलाके में वीडी होंडा शो रूम के पास एक सीलबंद प्लास्टिक के बैग से खून की बूंदें टपकने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
सीलबंद प्लास्टिक के बैग से टपक रही थीं खून की बूंदे - कुत्ते का मर्डर
द्वारका साउथ के सेक्टर 7 इलाके में वीडी होंडा शो रूम के पास एक सीलबंद प्लास्टिक के बैग में एक कुत्ते की क्षत-विक्षत लाश मिली है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सीलबंद प्लास्टिक के बैग से खून की बूंदे टपकने से सनसनी
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची PCR पुलिस ने जांच की तो बैग के अंदर कुत्ते का क्षत-विक्षत शव था, जिसके बाद उन्होंने शव बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिये संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर यह बैग यहां कैसे आया और इसके पीछे किसका हाथ है.