दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीलबंद प्लास्टिक के बैग से टपक रही थीं खून की बूंदे - कुत्ते का मर्डर

द्वारका साउथ के सेक्टर 7 इलाके में वीडी होंडा शो रूम के पास एक सीलबंद प्लास्टिक के बैग में एक कुत्ते की क्षत-विक्षत लाश मिली है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Mutilated body of dog found in plastic bag in dwarka delhi
सीलबंद प्लास्टिक के बैग से खून की बूंदे टपकने से सनसनी

By

Published : Aug 28, 2021, 5:21 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका साउथ के सेक्टर 7 इलाके में वीडी होंडा शो रूम के पास एक सीलबंद प्लास्टिक के बैग से खून की बूंदें टपकने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची PCR पुलिस ने जांच की तो बैग के अंदर कुत्ते का क्षत-विक्षत शव था, जिसके बाद उन्होंने शव बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिये संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर यह बैग यहां कैसे आया और इसके पीछे किसका हाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details