नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीनबाग में बीड़ी देने से इनकार करने पर युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शाहीनबाग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मृतक को सींक कबाब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सींक से पीटा था और गंभीर से रूप से घायल कर दिया था, जिससे अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी.
मृतक की पहचान सिद्दीक के रूप में हुई है, वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फैजान, मोहम्मद उस्मान और जहीर मंसूरी के रूप में हुई है. दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 26 नवंबर को अलशिफा अस्पताल से शाहीन बाग पुलिस को चोट की वजह से एक युवक की मौत की सूचना मिली थी.