दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहीनबागः बीड़ी देने से इनकार करने पर हत्या, तीन गिरफ्तार - शाहीनबाग बीड़ी हत्या

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक श्रमिक की हत्या कथित तौर पर तीन लोगों ने कर दी. चश्मदीद ने बताया कि इन लोगों ने मृतक से बीड़ी मांगी थी, लेकिन उसने देने से मना कर दिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी

murder for refusing to give bidi in shaheenbagh delhi
बीड़ी देने से इनकार करने पर हत्या

By

Published : Nov 29, 2020, 12:27 AM IST

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीनबाग में बीड़ी देने से इनकार करने पर युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शाहीनबाग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मृतक को सींक कबाब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सींक से पीटा था और गंभीर से रूप से घायल कर दिया था, जिससे अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी.

मृतक की पहचान सिद्दीक के रूप में हुई है, वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फैजान, मोहम्मद उस्मान और जहीर मंसूरी के रूप में हुई है. दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 26 नवंबर को अलशिफा अस्पताल से शाहीन बाग पुलिस को चोट की वजह से एक युवक की मौत की सूचना मिली थी.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घटना के चश्मदीद नदीम ने बताया कि वह दोनों ठोकर संख्या 6 के पास बीड़ी पी रहे थे. इस दौरान पास से तीन युवक गुजरे, जिन्होंने उनसे बीड़ी मांगी. मना करने पर युवक उनसे बहस करने लगे और हाथापाई पर उतर आए. उन लोगों ने सिद्दीक को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटने लगे.

इस दौरान एक युवक ने सींक कबाब बनाने वाली स्टील की सींक से सिद्दीक को बुरी तरह घायल कर दिया. शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार होगए. जिसके बाद सिद्दीक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल की गई स्टील की सींकें भी बरामद कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details