नई दिल्ली:इस कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा किया गया. जिन्होंने बताया कि पहले इस कम्युनिटी सेंटर की हालत काफी जर्जर हो गई थी. जिसको न सिर्फ दोबारा से बनवाया गया, बल्कि इसमें सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. जिसमें चेंजिंग रूम, हलवाइयों के लिए खाना बनाने की जगह आदि शामिल है.
साढ़े 3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ दिल्ली कैंट का अलंकार कम्युनिटी सेंटर - दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी की ताजा खबर
दिल्ली कैंट के सदर बाजार में अलंकार कम्युनिटी सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. इसे लोगों के इस्तेमाल के लिए बहुत जल्द खोल दिया जाएगा. इस कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह में सांसद मीनाक्षी लेखी, कैंटोनमेंट बोर्ड के प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर आर. के. चौधरी और सीईओ चंद्रशेखर भी शामिल हुए.
कम्युनिटी सेंटर
ये भी पढ़ें:-केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की सेवा में लगी बसों को वापस बुलाया, DTC यूनियन ने बताया निराशाजनक
पार्षद प्रियंका चौधरी का ऐसा मानना है कि उनके 6 साल के कार्यकाल में यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है. जिसका निर्माण करवाकर उन्होंने दिल्ली कैंट की जनता को कम्युनिटी हॉल ना होने की समस्या से छुटकारा दिलाने की कोशिश की है.