दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साढ़े 3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ दिल्ली कैंट का अलंकार कम्युनिटी सेंटर - दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी की ताजा खबर

दिल्ली कैंट के सदर बाजार में अलंकार कम्युनिटी सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. इसे लोगों के इस्तेमाल के लिए बहुत जल्द खोल दिया जाएगा. इस कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह में सांसद मीनाक्षी लेखी, कैंटोनमेंट बोर्ड के प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर आर. के. चौधरी और सीईओ चंद्रशेखर भी शामिल हुए.

MP Meenakshi Lekhi inaugurates Community Center at Sadar Bazar in Delhi Cantt
कम्युनिटी सेंटर

By

Published : Feb 4, 2021, 2:47 PM IST

नई दिल्ली:इस कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा किया गया. जिन्होंने बताया कि पहले इस कम्युनिटी सेंटर की हालत काफी जर्जर हो गई थी. जिसको न सिर्फ दोबारा से बनवाया गया, बल्कि इसमें सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. जिसमें चेंजिंग रूम, हलवाइयों के लिए खाना बनाने की जगह आदि शामिल है.

बनकर तैयार हुआ दिल्ली कैंट का अलंकार कम्युनिटी सेंटर
साढ़े 3 करोड़ की लागत से तैयार हुआ कम्युनिटी सेंटरइस कम्युनिटी सेंटर का निर्माण पार्षद प्रियंका चौधरी द्वारा करवाया गया है. जिसका निर्माण साढ़े 3 करोड़ की लागत से हुआ है. इस कम्युनिटी सेंटर के बारे में पार्षद प्रियंका चौधरी ने बताया कि यह दिल्ली कैंट का सबसे सुंदर कम्युनिटी सेंटर है, जिसकी क्षमता 500 व्यक्तियों की है. क्लब की तर्ज पर किया गया कम्युनिटी हॉल का निर्माणइस कम्युनिटी हॉल का निर्माण क्लब के तर्ज पर किया गया है. जिसके चलते इसमें काफी मोटी और बड़ी बीम डाली गई है ताकि कम्युनिटी हॉल के ऊपर एक और फ्लोर बनाकर उसके ऊपर एक स्विमिंग पूल का भी निर्माण किया जा सके.

ये भी पढ़ें:-केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की सेवा में लगी बसों को वापस बुलाया, DTC यूनियन ने बताया निराशाजनक

पार्षद प्रियंका चौधरी का ऐसा मानना है कि उनके 6 साल के कार्यकाल में यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है. जिसका निर्माण करवाकर उन्होंने दिल्ली कैंट की जनता को कम्युनिटी हॉल ना होने की समस्या से छुटकारा दिलाने की कोशिश की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details