नई दिल्ली : स्पेशल सेल की टीम ने विकास लगरपुरिया गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और चार कारतूस भी बरामद किये गए हैं. इन दोनों बदमाशों की तलाश कई महीनों से दिल्ली पुलिस की टीम को थी, लेकिन यह पुलिस को गच्चा देकर उनकी नजर से फरार चल रहे थे.
स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार, इन बदमाशों के बारे में साउथ वेस्ट रेंज के एसीपी संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद की पुलिस टीम को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर विकास लगरपुरिया गैंग के इन दोनों बदमाश हो चेतन मान और धीरपाल को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, चेतन मूलतः दीनपुर, नजफगढ़ का रहने वाला है, जबकि धीरपाल, चौहान एनक्लेव दिल्ली का रहने वाला है.
विकास लंगरपुरिया गैंग के दो वांटेड हथियार के साथ गिरफ्तार - special cell arrest
दिल्ली की स्पेशल सेल ने विकास लगरपुरिया गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वे लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस को इनकी तलाश थी. दोनों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है.
most-wanted-criminals-of-vikas-langarpuria-gang-arrested
पुलिस के अनुसार, चेतन मान को स्पेशल सेल की टीम ने महरौली इलाके से गिरफ्तार किया है, जबकि धीरपाल को नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर के पास से ट्रैक किया गया. इनके पास से पुलिस ने दो सेमीऑटोमैटिक पिस्टल प्वाइंट 32 बोर का बरामद किया है. साथ में चार जिंदा कारतूस भी मिला है. इनके खिलाफ स्पेशल सेल थाना में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. आगे की पूछताछ पुलिस टीम इन दोनों से कर रही है, जिससे कि इनके और मामलों के बारे में पुलिस को पता चल सके.