नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इस बढ़ोतरी में घनी आबादी वाला पश्चिमी जिले में भी लोग कोरोना की चपेट में खूब आ रहे हैं.
पश्चिमी जिला दिल्ली में दूसरा सबसे बड़ा जिला है, जहां पिछले तीन दिनों में 1,215 मामले सामने आ चुके हैं. इतना ही नही कंटेंटमेंट जोन के मामले में भी यह जिला दिल्ली में दूसरे नंबर पर है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यहां अभी 204 कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं और लगातार यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.