दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में एटीएम से छेड़छाड़ कर चुराए रुपये, 33 हजार नकद और एटीम टेम्परिंग टूल समेत दो गिरफ्तार

एटीम टेम्परिंग टूल की मदद से कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की एटीएम से छेड़छाड़ कर नकदी चुराने वाले दो बदमाशों को बिंदापुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान हरियाणा के नूह जिले के निवासी इमरान व दीपक के रूप में हुई है. इनके पास से 33 हजार रुपये नकद (two arrested with 33 thousand) और एटीम टेम्परिंग टूल (ATM tempering tool) मिले हैं.

दिल्ली में एटीएम से छेड़छाड़ कर चुराए रुपये,
दिल्ली में एटीएम से छेड़छाड़ कर चुराए रुपये,

By

Published : Nov 17, 2022, 10:09 AM IST

नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर 33 हजार कैश चुराकर भागे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.इनकी पहचान, इमरान और दीपक कुमार के रूप में हुई है. ये दोनों हरियाणा के नूह जिले के रहने वाले हैं. इनके पास से एटीएम से चुराए गए 33 हजार नकद, 3 स्क्रू ड्राइवर, अलग-अलग तरह और साइज के बनाए गए मेटलिक प्लेट्स आदि बरामद किए गए हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़े अधिकारी ने दी थी सूचना :डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक के लिए क्यूआरटी( QRT) एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करने वाले अलर्क इंफ्रा सॉल्यूशन्स के एमडी. इकबाल ने बिंदापुर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि पाइवोट चैन एप्लिकेशन के माध्यम से उनके मोबाइल पर एटीएम मशीन से छेड़छाड़ से संबंधित गतिविधियों का अलर्ट मिला था, जिसके बाद वह तुरंत द्वारका मोड़ स्थित कोटक महिंदा बैंक के एटीएम के पास पहुंचे, जहां एटीएम पर पहले रुक कर उन्होंने छुप कर देखा तो पाया कि दो लोग एटीएम से छेड़छाड़ कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने तुरंत ही पुलिस बूथ के पास पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल तेजपाल और गोगराज की टीम को इसकी सूचना दी.


ये भी पढ़ें:- MCD Election: पार्टी सिंबल चोरी कर नामांकन करने के आरोप में BJP ने अपने दो नेताओं को किया निष्कासित

दोनों पुलिस को देखते ही कार में सवार हो भागने लगे :पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां दोनों चोर पुलिस को देखते ही अपनी कार में सवार हो कर भागने लगे. पुलिस टीम ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत उनका पीछा करना शुरू किया और उन्हें द्वारका मोड़ के पास दबोच लिया. उनकी गाड़ी की तलाशी में एटीएम से चुराए गए 33 हजार कैश, 3 स्क्रू ड्राइवर, अलग-अलग तरह और साइज के बनाए गए मेटलिक प्लेट्स आदि बरामद किए गए,जिन्हें जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में दोनों की पहचान नूह जिले के इमरान और दीपक के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिंदापुर थाने में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:- MCD Election 2022: टिकट बेचने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपी ACB रिमांड पर, एक आरोपी को 14 दिन की जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details