नई दिल्ली: राह चलते अकेले लोगों से मोबाइल झपटने और चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो झपटमारों को मोहन गार्डन पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार, पकड़े गए दोनों बदमाशों का नाम नीरज और दीपक है, जो बापरोला के रहने वाले हैं.
पब्लिक मदद से पुलिस ने पकड़ा
डीसीपी के अनुसार, 2 दिन पहले हुई स्नैचिंग की वारदात में मोहन गार्डन पुलिस ने पब्लिक की मदद से एक झपटमार को पकड़ा था. जो राह चलती महिला से उनका फोन छीन कर अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया था. इस दौरान झपटमार का दूसरा साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया. वही पकड़े गए झपटमार से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम नीरज है, और वह अपने साथी दीपक के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता है.