नई दिल्ली : दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लूटे गए और चुराए गए मोबाइल (Mobiles looted and stolen from Delhi) को नेपाल तक पहुंचा कर वहां डिस्पोजल करने वाले एक इंटरनेशनल गैंग का द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने पर्दाफाश (special staff revealed) किया है. नेपाल के एक रिसीवर और उसको दिल्ली के दूसरे हिस्सों से चोरी-झपटमारी के मोबाइल पहुंचाने वाले हरियाणा के दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है. द्वारका जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि शुरुआती छानबीन में आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए गए हैं. एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. जिससे ये लोग स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
टीम ने किया 5 मामलों का खुलासा:इनकी गिरफ्तारी से द्वारका जिला के द्वारका नॉर्थ, छावला, बाबा हरिदास नगर और द्वारका सेक्टर 23 थानों के 5 मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर जयवीर, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश, महेश, हेड कांस्टेबल कुलभूषण, देव, कुलदीप, राजविंदर और बच्चू सिंह की टीम को इस ऑपरेशन में लगाया गया था। इस टीम ने द्वारका जिला के अलग-अलग इलाकों में हुई वारदात वाली जगह से दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और आखिरकार इनके बारे में पुलिस को इन्फॉर्मेशन मिल गई.
ये भी पढ़ें :- रेलवे में फर्जी नौकरी का झांसा, एक महीने तक ट्रेन के डिब्बे गिनते रहे तमिलनाडु के 28 युवक