दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फोन चोरी कर रिसीवर को दिया बेचने, दोनों को पुलिस ने दबोचा

बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर मोबाइल फोन चोर को पकड़ा है. पुलिस टीम ने इसके रिसीवर सलमान खान को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के के 6 मोबाइल भी बरामद किए हैं. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार बिंदापुर थाने में एक महिला ने अपना मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

mobile-thief-arrested
पुलिस ने शातिर मोबाइल फोन चोर को पकड़ा

By

Published : Nov 11, 2020, 4:43 PM IST

नई दिल्ली:बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी की लगभग आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान शादाब के रूप में हुई हैं. पुलिस टीम ने इसके रिसीवर सलमान खान को भी गिरफ्तार किया है, जिसे शादाब चोरी किए हुए फोन बेचने के लिए देता था. पुलिस टीम ने शादाब के ठिकाने से चोरी के 6 मोबाइल भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने शातिर मोबाइल फोन चोर को पकड़ा


आईएमईआई नंबर ट्रेस कर सलमान को पकड़ा
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार बिंदापुर थाने में एक महिला ने अपना मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए बिंदापुर एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल राज सिंह, कॉन्स्टेबल राजकुमार और सुमित की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और आईएमईआई नंबर को ट्रेस कर आरोपी सलमान खान को पकड़ लिया.



सलमान की निशानदेही पर शादाब को किया गिरफ्तार

पूछताछ में सलमान खान ने बताया कि उसे यह मोबाइल फोन शादाब ने बेचने के लिए दिया था. जिसके बाद पुलिस ने सलमान की निशानदेही पर शादाब को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके ठिकाने से चोरी के 6 और मोबाइल फोन बरामद किए. फिलहाल पुलिस शादाब से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इसके साथ मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने में और कौन-कौन शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details