दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्नैचिंग की वारदात CCTV में कैद, मोबाइल छीन कर बाइक सवार फरार - Snatching

पॉश इलाके राजौरी गार्डन इलाके के ग्रीन एमआईजी फ्लैट्स के बाहर ऐसी ही स्नैचिंग की वारदात हुई. रात के वक्त सामने वाले फ्लैट का एक व्यक्ति सड़क किनारे टहलते हुए किसी से फोन पर बात कर रहा था. जैसे ही मौका लगा बाइक पर सवार दो बदमाश तेजी से आए और बाइक के पीछे बैठा शख्स मोबाइल झपटकर भाग गया.

snatching incident caught in CCTV
स्नैचिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद

By

Published : Jul 29, 2020, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में चेन स्नैचिंग और झपटमारी की घटना कोई नई नहीं है. ये झपटमार कभी भी कहीं भी झपटमारी की घटना को अंजाम दे फरार हो जाते हैं. लेकिन पुलिस इन तक पहुंच नहीं पाती है. एक बार फिर साउथ दिल्ली के पॉश इलाके राजौरी गार्डन इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात हुई जो सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में नजर आई घटना

मोबाइल छीन कर बाइक सवार फरार


पुलिस के लाख दावों के बावजूद राजधानी के तमाम इलाकों में स्नैचिंग की वारदात पुलिस के लिए सरदर्द बनी हुई है. तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस इसपर लगाम लगाने में नाकामयाब हो रही है. पॉश इलाके राजौरी गार्डन इलाके के ग्रीन एमआईजी फ्लैट्स के बाहर ऐसी ही स्नैचिंग की वारदात हुई.

रात के वक्त सामने वाले फ्लैट का एक व्यक्ति सड़क किनारे टहलते हुए किसी से फोन पर बात कर रहा था. वो इस बात से बिल्कुल अनजान कि स्नैचर दूर से उसको टारगेट कर रहे हैं. जैसे ही मौका लगा बाइक पर सवार दो बदमाश तेजी से आए और बाइक के पीछे बैठा शख्स मोबाइल झपटकर भाग गया. पीड़ित कुछ समझ भी नहीं पाया कि अचानक ये क्या हुआ. वो बस बदमाशों को देखता ही रह गया और बदमाश फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी.

अक्सर होती घटनाओं से लोग परेशान

ऐसा नही हैं कि यहां ये कोई पहली वारदात हुई बल्कि पहले भी कई वारदात हो चुकी है. कई बार तो दिनदहाड़े महिला से पर्स, मोबाइल और चेन स्नैचिंग की वारदात हो चुकी है. एक बार तो सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील को झपटमार अपना निशाना बना चुके हैं. लेकिन पुलिस कोई सख्त कारवाई नहीं कर सकी है. इससे दोनों तरफ की कॉलोनी के लोग बेहद डरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details