दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: घटते कोरोना मामलों के बीच टेस्टिंग को लेकर सरकार गंभीर

कोरोना के मामलों में लगातार कमी के आ रही है, बावजूद इसके दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग पर जोर है. दिल्ली सरकार द्वारा जगह-जगह टेस्टिंग किट की सुविधा वाले कैब को भेजकर कोरोना की जांच की जा रही है.

mobile-corona-testing-amid-decreasing-corona-cases-in-delhi
घटते कोरोना मामलों के बीच टेस्टिंग को लेकर सरकार गंभीर

By

Published : Jun 20, 2021, 2:54 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 8:53 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के बावजूद भी सरकार जांच में किसी भी तरह की ढील नहीं दे रही है. लगातार कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. स्वास्थ्य केंद्रों पर तो जांच की ही जा रहे हैं. साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा जगह-जगह टेस्टिंग किट की सुविधा वाले कैब को भेजकर कोरोना की जांच की जा रही है.

टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के पास में कैब में बैठे कर स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की जांच के लिए लोगों के सैंपल ले रहे हैं. यहां ड्यूटी में तैनात सिविल डिफेंसकर्मी ने बताया सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक यहां कोरोना की जांच की जाती है.

घटते कोरोना मामलों के बीच टेस्टिंग को लेकर सरकार गंभीर

कैब में दिन 200 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जांच के बाद लोगों से उनके नाम और मोबाइल नम्बर लिए जा रहे हैं, जिससे उनकी रिपोर्ट को मैसेज द्वारा उन्हें भेजा जा सके.


पढ़ें-साजिशकर्ता कोई और, उम्मेद से पूछताछ कर जल्द हो गिरफ्तारी : विधायक नंदकिशोर

Last Updated : Jul 16, 2021, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details