दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सागरपुर दुर्गा पंडालः पूर्व सांसद और विधायक माता के दर्शन को पहुंचे - महाबल मिश्रा सागरपुर दुर्गा पंडाल

कोरोना महामारी के कारण इस साल दुर्गा पूजा का उत्सव बहुत ही साधारण तरीके से मनाया जा रहा है. इसी बीच सागरपुर के दुर्गा पंडाल में बिना फूल और बिना प्रसाद पूजा रखी गई, जहां विधायक विनय कुमार और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी पहुंचे.

mla vinay kumar and former mp mahabal mishra visited sagarpur durga pandal
सागरपुर दुर्गा पंडाल

By

Published : Oct 25, 2020, 4:37 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना महामारी को देखते हुए सागरपुर के दुर्गा पंडाल में बिना फूल और बिना प्रसाद पूजा रखी गई है. इसी बीच विधायक विनय कुमार और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी माता के दर्शन करने पहुंचे. वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड 19 निमयों का विशेष रूप से पालन किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं.

माता के दर्शन को पहुंचे पूर्व सांसद और विधायक.

बता दें कि सागरपुर इलाके में तीन दुर्गा पंडालों में पूजा के लिए अनुमति मिली है. वहीं प्रशासन से अनुमति दिलाने के लिए लोग विधायक को धन्यवाद कर रहे हैं. दुर्गा पूजा समिति की सदस्य शर्मिष्ठा चाकी ने बताया कि कोरोना काल के कारण त्योहार बड़ी धूम-धाम से नहीं मनाई जा रही है. सरकार के नियमों के अनुसार ही पंडाल में गतिविधियां चल रही है और शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है.

वहीं विधायक विनय मिश्रा ने दर्शन करने के बाद लोगों से मास्क पहनने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्गा पंडाल में कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है. इस दौरान मौसमी चटर्जी, शिहल और मानस ने बताया कि समिति की और से पूरी व्यवस्था की गई है. कोरोना महामारी को देखते हुए सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की गई है.

पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी दर्शन को पहुंचे

पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी हर साल की भांति दर्शन करने दुर्गा पंडाल पहुंचे. इस दौरान महाबल मिश्रा ने बताया कि बिहार, बंगाल, उड़ीसा सहित हर राज्य की अपनी संस्क्रति है, जो दिल्ली में देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि दुर्गा माता से यही प्रार्थना है कि देश को कोरोना बीमारी से मुक्ति दिलाए. सांसद ने लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना से लड़ने के लिए को दवाई नहीं बन जाती, बिना मास्क घर से ना निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details