दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'जब तक AAP की सरकार है, तब तक किसी का मकान उजड़ने नहीं देंगे' - Cm kejriwal on Railway track slums

आम आदमी पार्टी ज़खीरा के जनता को संबोधित करते हुए विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि जब तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. तब तक किसी का मकान उजड़ने नहीं देंगे.

rehabilitate railway track slum dwellers
विधायक शिव चरण गोयल ने दिया आश्वासन

By

Published : Sep 15, 2020, 9:21 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के रेलवे लाइन के पास से 48000 झुग्गियां हटाने के आदेश के बाद से सियासी गर्माहट तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि अगर रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले 48000 झुग्गी वासियों को केंद्र सरकार पुनर्वासित नहीं कर सकती, तो दिल्ली सरकार उन्हें पुनर्वासित करेगी.

विधायक शिव चरण गोयल ने दिया आश्वासन


आम आदमी पार्टी ने जनता को संबोधित किया
आम आम आदमी पार्टी जखीरा में जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जब तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. तब तक किसी का मकान उजड़ने नहीं देंगे.


'पुनर्वासित करेगी दिल्ली सरकार'

आम आदमी पार्टी जखीरा में जनता को संबोधित करते हुए शिव चरण गोयल ने कहा कि भाजपा शासित सरकार झुग्गी को उजाड़ना चाहती है, लेकिन जब तक अरविंद केजरीवाल है झुग्गियों को तोड़ने नहीं देंगे. साल 2015 से पहले बनी झुग्गियां तब तक नहीं टूटेंगी जब तक यहां रहने वालों को पक्कें मकान नहीं मिल जाते.

उनका कहना है कि झुग्गियों को बचाने के लिए किसी के पास जाना पड़े. सीएम केजरीवाल जाकर रहेंगे. सीएम केजरीवाल ने जो भी कहा है वो पूरा किया है. सीएम केजरीवाल बिना मकान दिलाए झुग्गियों को नहीं हटाने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details