नई दिल्ली: द्वारका जिला के छावला थाना की पुलिस टीम ने लापता नाबालिग लड़की को 24 घंटे के भीतर ढूंढ कर उसे सुरक्षित उसके माता पिता के पास पहुंचाया. बता दें कि छावला पुलिस को एक लड़की के लापता होने के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद मामला दर्ज कर लापता लड़की की तलाश शुरू की गई.
द्वारका: 24 घंटे के भीतर छावला थाना पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की को किया बरामद - Missing minor girl case in dwarka
दिल्ली में लापता नाबालिग लड़की को छावला थाना की पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर ढूंढ कर उसके माता पिता के पास पहुंचाया. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लड़की को उसके दोस्त के घर से बरामद किया है.
लापता नाबालिग लड़की को छावला थाना पुलिस ने किया बरामद
छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में हेड कांस्टेबल सुनील और कॉन्स्टेबल जितेंद्र की टीम ने लड़की के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए और फिर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लड़की को उसके दोस्त के घर से बरामद कर लिया. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नाबालिग लड़की को सुरक्षित उसके परिवार वालों को सौंप दिया है.