दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्क में न बाउंड्री और न साफ-सफाई, सामने आई नगर निगम की लापरवाही - विद्या विहार कॉलोनी पार्क बदहाल

दिल्ली के कई इलाकों में पार्क लोगों के लिए सुविधा की जगह परेशानी बन रहे हैं. ऐसा ही हाल हस्तसाल गांव की विद्या विहार कॉलोनी का है. जहां पार्क में न तो बाउंड्री है और न तो साफ-सफाई है. ये पार्क 4 साल से ऐसे ही बदहाल पड़ा है.

miserable condition of public park at vidya vihar colony in hastsal village in delhi
पार्क में साफ-सफाई के साथ नहीं बाउंड्री

By

Published : Dec 17, 2020, 4:16 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सड़कों के साथ-साथ पार्कों के बहाली की खबर अब आम होने लगी है. ऐया हाल दिल्ली के एक ही इलाके का नहीं, बल्कि बहुत से इलाकों का यही हाल है. दिल्ली के हस्तसाल गांव की विद्या विहार कॉलोनी में भी कुछ ऐसा नजर आया. कॉलोनी के बीच में बने पार्क में न तो बाउंड्री है और न ही साफ-सफाई है. ऐसे में ये पार्क लोगों के लिए सुविधा की जगह परेशानी बन गया है. इस ओर नगर निगम का ध्यान अभी तक नहीं गया है.

पार्क में साफ-सफाई के साथ नहीं बाउंड्री

पार्क में चारों तरफ फैला कूड़ा

पार्क में चारों तरफ सिर्फ कूड़े और कचरे का अंबार लगा हुआ है, तो वही बाउंड्री न होने की वजह से काफी संख्या में गाय पार्क में आकर बैठ जाती है. पार्क में भले ही जिम बना है, लेकिन उसकी स्थिति इतनी खराब है कि कोई व्यक्ति यहां आकर स्वच्छ वातावरण में एक्सरसाइज नहीं कर सकता.

4 सालों से बदहाल पार्क

हस्तसाल मार्केट के प्रधान पवन सिंघल ने बताया कि पिछले 4 सालों से पार्क की स्थिति बदहाल है, लेकिन नगर निगम का इसकी तरफ ध्यान नहीं है. इस जगह को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि यह किसी तरह का पार्क है क्योंकि ना तो इसके चारों तरफ बाउंड्री बनाई गई है और ना ही यहां कभी हरियाली देखने को मिलती है.

वहीं हस्तसाल विहार कॉलोनी के आरडब्लूए के प्रेसिडेंट ठाकुर राज कुमार सिंह का कहना है कि पार्क की बदहाली की वजह सिर्फ नगर निगम की अनदेखी नहीं, बल्कि आम जनता की कमियां भी है, जो अपना कूड़ा-कचरा रोजाना पार्क में फेंक जाते हैं. इसलिए पार्क में हर जगह कूड़ा और मलबा फैला है, जोकि पार्क में खेलने आने वाले बच्चों को बीमार करने के लिए काफी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details