नई दिल्ली:ईस्ट सागरपुर में एमसीडी का शौचालय बना हुआ है. लेकिन यहां पर चौकीदार नहीं है और ना ही कोई गेट लगा है. इलाके में पार्षद द्वारा जनता की सुविधाओं के लिए शौचालय बनवाया गया था. लेकिन अब एमसीडी के शौचालय को इस्तेमाल करने आने वालों को भय बना रहता है. एमसीडी शौचालय बदमाशों का अड्डा बन रहे हैं. बदमाश यहां आने वाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
एमसीडी शौचालय बने बदमाशों के अड्डे सागरपुर के एक पीड़ित फोटोग्राफर राजू ने ईटीवी भारत को बताया कि रात को शादी का प्रोगाम के घर लौट रहा था. करीब 10:30 बजे वब ईस्ट सागरपुर सब्जी मंडी के पास एमसीडी के शौचालय गया. शौचालय के अन्दर पहले से मौजूद दो-तीन बदमाशों ने गर्दन पर चाकू लगाकर पैसे, मोबाइल, पर्स और मास्क तक लूट लिया.
निगम शौचालयों में जाने से डर रहे लोग
इलाके में आए दिन शौचालय के अन्दर इस तरह की घटना बढ़ती जा रही है. यहां पर रहने वाले सुमंदर सोलकी, सतेन्द्र बाबा और संजय सोनी ने बताया कि निगम के शौचालयों में कोई चौकीदार है आर न ही कोई गेट है. इलाके के बदमाश शौचालय में आने वालों को लूट रहे हैं अब निगम शौचालय में जाने से डर लगने लगा है.
शौचालयों पर जल्द लोहे के गेट लगाए जाएंगे
वार्ड 32s ईस्ट सागरपुर की भाजपा पार्षद ने बताया कि इलाके में बदमाश निगम शौचालयों में लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इतना ही नहीं स्वच्छ भारत अभियान को बहुत नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. पूनम जिन्दल पार्षद ने ईटीवी भारत को बताया उनके वार्ड में स्वच्छ भारत अभियान का पालन करना पीड़ित व्यक्ति को भारी पड़ गया है.
ये भी पढ़ें:-दक्षिणी दिल्ली: कोरोना टीकाकरण में कम हुआ लोगों का उत्साह, एक सेंटर में 35 लोगों का टीकाकरण
आज ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए कहा कि तुरन्त वार्ड 32s में बने खुले शौचालयों पर लोहे के गेट लगाए जाएंगे. जिससे कोई बड़ा हादसा किसी व्यक्ति के साथ ना हो. पीड़ित व्यक्ति से खुद जाकर पूरी जानकारी लूंगी. सागरपुर में तो बदमाशों की दहशत बनी हुई है. जल्द ही इलाके के SHO को अवगत भी कराया जाएगा.