दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Criminals fearless in Delhi: बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर युवक को मारी थी गोली, CCTV फुटेज आया सामने - दिल्ली में दिनदहाड़े हुई 16 राउंड फायरिंग

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि दिनदहाड़े बाहरी जिला के रनहोला थाना इलाके में बदमाशों ने सोमवार को ऑफिस में घुसकर युवक को गोली मार दी है. जिसका सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया है.

दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद
दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद

By

Published : Feb 28, 2023, 1:32 PM IST

दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद

नई दिल्ली: बाहरी जिला के रनहोला थाना इलाके में सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई थी. अब मंगलवार को उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह सड़क पर बेखौफ होकर बदमाश हथियार लेकर पहुंचते हैं और ऑफिस के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ कई राउंड गोली चलाते हैं, जिसकी आवाज सीसीटीवी फुटेज में साफ सुनाई दे रही है. इस दौरान अपराधियों की फायरिंग करते हुए तस्वीरें भी साफ नजर आ रही हैं. वहीं इस सनसनीखेज वारदात के 1 दिन बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ खाली हैं.

बता दें कि जब इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो घटनास्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम और लोकल थाने की पुलिस टीम पहुंची. फायरिंग चंचल पार्क के एक केबल के ऑफिस के अंदर और बाहर हुई थी. जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि 3 अज्ञात बदमाश एक मोटरसाइकिल से वहां पर आए, फिर तीनों चंचल पार्क के सोमबाजार रोड पर स्थित केबल के ऑफिस पहुंचे. जहां तीन में से दो युवक ऑफिस के अंदर घुसे और उसमें से एक बदमाश ने हथियार निकाला और कई राउंड गोलियां चलाई.

ये भी पढ़ें:Sex Racket Busted: दिल्ली पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

दिल्ली में दिनदहाड़े हुई 16 राउंड फायरिंग: पुलिस जानकारी के मुताबिक उस समय ऑफिस में हितेश अपने दो साथियों रोहन और वरुण के साथ बैठे हुए थे. बदमाशों द्वारा हितेश को गोली मारी गई और फिर वह मौके से फरार हो गए. घायल युवक को उपचार के लिए नजदीक के राठी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया था कि युवक को दो गोली लगी है, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से 16 राउंड गोली के खाली कारतूस बरामद किए हैं. इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग-अलग कई टीमें बनाई हैं. सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की भी सहायता ली जा रही है.

ये भी पढ़ें:Two Snatchers Arrested: AATS ने दो शातिर स्नैचरों को दबोचा, आरोपी निकले सगे भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details