दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डाबड़ी: पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार - डाबड़ी पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली की डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने पांच मामले में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से बटनदार चाकू बरामद किया है.

miscreant involved in five cases arrested by dabri police
पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2021, 9:41 PM IST

नई दिल्ली:डाबड़ी पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान 5 मामलों में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान विष्णु के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस टीम ने एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है, जिसकी नोक पर यह वारदात को अंजाम देता था.

पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार.

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए डाबड़ी एसएचओ की देखरेख में कॉन्स्टेबल सुभाष पेट्रोलिंग कर रहे थे. पेट्रोलिंग करने के दौरान जब वह द्वारकापुरी बस स्टैंड के पास सीतापुरी सर्विस रोड पर पहुंचे तो उन्हें संदिग्ध हालत में यह बदमाश दिखाई दिया.

बरामद हुआ बटनदार चाकू

वहीं पुलिस को देखते ही बदमाश ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन कॉन्स्टेबल सुभाष ने उसे पकड़ लिया. उससे भागने का कारण पूछा, लेकिन बदमाश कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद कॉन्स्टेबल सुभाष ने इसकी तलाशी ली जिस दौरान इसके पास से बटनदार चाकू बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें:-पानी की दो मोटर के साथ चोर गिरफ्तार

दर्ज किया आर्म्स एक्ट का मामला

कॉन्स्टेबल ने तुरंत इसकी सूचना डाबड़ी थाने में दी और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसआई धर्मवीर ने इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बदमाश ने बताया कि और चोरी के 5 मामलों में पहले से ही शामिल है. पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details