नई दिल्ली:नांगलोई पुलिस ने ब्लेड से घायल कर मोबाइल लूट के मामले में एक बदमाश को गिरफ़्तार किया है. जिसकी पहचान राज कुमार उर्फ नंद कुमार के रूप में हुई है. यह नांगलोई इलाके का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने साथी के साथ मिल कर 23 सितंबर को नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास बस में चढ़ रहे एक युवक से मोबाइल स्नेचिंग की कोशिश की जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने ब्लेड से घायल कर उसका मोबाइल लूट लिया. घायल होने के बाद भी पीड़ित ने वहां मौजूद लोगों के सहयोग से से बदमाश को पकड़ लिया. लेकिन दूसरा बदमाश मोबाइल ले कर भागने में सफल रहा. इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया.