नई दिल्ली:राजधानी में रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. दिल्ली में 9 साल और 14 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना के बाद अब एक रेप का एक और मामला सामने आया है. जिसमें एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया गया है. जिससे लड़की गर्भवती भी हो गई है. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता की आरोपी से दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़की प्रेग्नेंट हो गयी और उसके पास आरोपी के नाम के अलावा कोई भी जानकारी नहीं थी. हॉस्पिटल में एडमिट नाबालिग ने तब रेप की शिकायत डाबड़ी पुलिस में दर्ज कराई.
इस केस में पुलिस के पास सिवाय उस लड़के के नाम के और कोई जानकारी नहीं थी और न ही सबूत. डाबड़ी पुलिस की महिला एसआई प्रियंका, एसआई सुंदर सिंह, कॉन्स्टेबल प्रवीण और उनकी टीम ने अपनी सूझबूझ से आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने 100 से भी ज्यादा आकाश नाम के लड़के की प्रोफाइल फेसबुक पर सर्च कीं और फ़ोटो के पहचान होने पर पुलिस को इस मामले में पहला सुराग मिला.
पहला सुराग मिलने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे आरोपी ने एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद दोनों में बात-चीत हुई और आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया. अब महिला पुलिस आरोपी पर पकड़ बना चुकी थी, ऐसे में महिला पुलिसकर्मी ने उसे मिलने के लिए बुलाया और आरोपी ने दशरथपुरी मेट्रो स्टेशन आने के बात कही.