दिल्ली

delhi

मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने महिला एवं बाल विकास विभाग का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 17, 2020, 1:10 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 6:56 AM IST

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पूर्वी दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के कार्यालय का निरिक्षण किया. जहां उन्होंने लंबित पड़े पेंशन के मामलों को जल्द निपटाने का निर्देश दिया.

Minister Rajendra Pal Gautam
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के पूर्वी दिल्ली के जिला कार्यालय गीता कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया.

ये निरीक्षण पेंशन मामलों की स्थिति की जांच करने को लेकर किया गया. इससे पहले उन्होंने सोमवार को सेवा कुटीर कैंप का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान पता चला कि पूर्वी दिल्ली जिला कार्यालय के पास कई विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांगों की पेंशन के मामले लंबित पड़े हैं. जबकि सेवा कुटीर में राजेंद्र पाल गौतम ने पाया कि लगभग 1538 विधवा पेंशन के मामले लंबित हैं.

मिल रही थी शिकायतें

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि उनको लगातार लाभार्थियों से कई शिकायतें मिल रही हैं कि उनको समय पर उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही है. इसीलिए उन्होंने ज्वाइंट डाॅयरेक्टर के साथ औचक निरीक्षण किया.

पेंशन समय पर नहीं मिलने की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिससे निपटने के लिए मंत्री ने अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर सभी लंबित पेंशन मामलों को हल करने का निर्देश दिया है.

साथ ही कहा कि चाहे आवेदक को जिला कार्यालय बुलाकर या फोन करके इन सभी मामलों को निपटाया जाए. साथ ही सेवा कुटीर में लंबित 1538 विधवा पेंशन मामलों को निपटाने के लिए एनआईसी अधिकारी को तकनीकी खराबी दूर करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jun 17, 2020, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details