नई दिल्लीः राजधानी केदेहात क्षेत्र के मित्राउं गांव मे दिल्ली सरकार द्वारा रेसलिंग हॉल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका निरीक्षण करने मंत्री कैलाश गहलोत मंगलवार को मित्राउं गांव पहुंचे.
मंत्री जी ने कहा कि अगले तीन महीनों में इस हॉल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद रेसलर यहां पर प्रैक्टिस कर सकेंगे. इस हॉल के बन जाने से ना केवल गांव के, बल्कि आसपास के खिलाड़ियों को भी यहां पर आकर प्रैक्टिस करने की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें-मंत्री कैलाश गहलोत के घर के बाहर बीजेपी ने किया प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग
आगे कैलाश गहलोत ने कहा कि इससे पहले यहां और आसपास के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ता था. उन्हें इसके लिए दूर तक जाना पड़ता था, जिससे वो प्रैक्टिस कर, खेल को और सुधार कर सकें, लेकिन अब ये सारी सुविधा, उन्हें गांव के अंदर ही मिल सकेगी, जिससे वो और बेहतर तरीके से खेल को निखार सकेंगे.
ये भी पढ़ें-Najafgarh Sump House: मंत्री कैलाश गहलोत ने संप हाउस का किया निरीक्षण