नई दिल्ली: मई का महीना दिल्लीवासियों के लिए हर साल गर्मी और तेज धूप का एहसास कराता है. लेकिन इस बार यह महीना बारिश और तेज हवाओं के कारण सुहाना बना हुआ है. इससे तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली के लोगों के लिए एक और राहत भरी खबर है कि फिलहाल एक सप्ताह तक मौसम के इसी तरह बने रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है और लोगों को मई में भी ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम की खुशमिजाजी का आंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. पिछले 13 साल में दूसरी बार हुआ है. इससे पहले साल 2021 में भी मई में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, जब भारी बारिश की वजह से तापमान एक ही दिन में 23 डिग्री गिर गया था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अब दिल्ली के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. और तो और गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं दिल्ली में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की भी संभावना है.