नई दिल्ली: छावला थाना की पुलिस टीम ने मानसिक रूप से बीमार और सुनने में असमर्थ एक महिला को 2 घंटे के भीतर ढूंढ कर उसे सुरक्षित उसके परिवार के पास पहुंचाया. जिसके बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली.
मानसिक रूप से बीमार महिला लापता, पुलिस ने दो घंटे के अंदर खोजा - police recovered missing woman in 2 hours chhawala
छावला थाना की पुलिस टीम ने एक लापता महिला को दो घंटे के भीतर ढूंढ कर उसे सुरक्षित उसके परिवार के पास पहुंचाया. बता दें कि महिला न सिर्फ मानसिक रूप से बीमार थी बल्कि सुनने में भी असमर्थ थी.
दीनपुर के शांति विहार इलाके से हुई थी लापता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छावला थाना में दीनपुर के शांति विहार इलाके से एक महिला के लापता होने का मामला दर्ज करवाया गया. महिला के पति ने बताया कि वह सुनने में असमर्थ होने के साथ मानसिक रूप से बीमार भी है. जिसके बाद छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में हेड कांस्टेबल ओमवीर और कॉन्स्टेबल राकेश की टीम ने महिला के बारे में जानकारी लेने के बाद तुरंत उसे ढूंढना शुरू कर दिया.
तुगलकाबाद एक्सटेंशन से पुलिस ने किया बरामद
पुलिस टीम ने उस जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जहां महिला को आखिरी बार देखा गया था. इसके साथ ही शेल्टर होम, मंदिरो, पार्क और अलग-अलग इलाकों में भी महिला की खोजबीन की गई. 2 घंटे की लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने महिला को ट्रेस कर लिया और उसे तुगलकाबाद एक्सटेंशन स्थित उसकी मां के घर से बरामद कर लिया गया.