नई दिल्ली:दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. खास करके फैक्ट्रियों आग लगने का सिलसिला जारी है. एक तरफ जहां फायरकर्मी मौके पहुंचकर आग पर काबू पाकर जान माल का नुकसान होने से बचा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वे लोगों को आग से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. शाहदरा के फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में इसी को लेकर मीटिंग की गई.
इसमें विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल की उपस्थिति में फायरकर्मियों की टीम पहुंची. इस बैठक में डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस.के. दुआ, डिवीजनल ऑफिसर अशोक कुमार जयसवाल एवं अन्य फायर ऑफिसर मौजूद रहे. एस.के. दुआ ने लोगों को बताया कि छोटी सी लापरवाही लोगों के बड़े नुकसान का कारण बन सकती है. उन्होंने आग लगने से बचने के उपायों के साथ बताया कि आग लगने पर फौरन कंट्रोल रूप को अपनी सही लोकेशन मुहैया कराएं, जिससे कि दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंच सके क्योंकि ट्रैफिक की वजह से भी रास्ते में दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि कोई भी छोटी फैक्ट्री चला रहा हो या बड़ी, फायर सेफ्टी का जरूर ध्यान रखें. इससे आग लगने पर उसपर तुरंत काबू पाया जा सके. समय पर आग पर काबू नहीं पाने के कारण आग लगने से बड़ा नुकसान हो सकता है.
वहीं फ्रेंड्स कॉलोनी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पंकज जैन ने कहा कि, मानसरोवर पार्क और झिलमिल मेट्रो स्टेशन के इंडसट्रियल एरिया में करीब 1 हजार छोटी फैक्ट्रियां हैं. यहां गर्मी के मौसम में आग लगने की कई घटनाएं होती है. इसी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए फायर अफसरों को बुलाया गया था. इस बैठक में बीएसईएस और दिल्ली जल बोर्ड की टीम भी मौजूद रही.