दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऐसे जज्बे को सलाम: कोरोना काल में भी MCD महिला सफाई कर्मी कर रही हैं काम - दिल्ली नगर निगम

कोरोना के कहर के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना काम कर रही एमसीडी की महिला सफाई कर्मियों के जज्बे को सलाम हैं. ये सफाईकर्मी दिल्ली के द्वारका के कई इलाकों में सुबह-सुबह सफाई के काम में जुट जाती है और साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही हैं.

mcd women cleaning workers doing their job greatly at dwarka in delhi
एमसीडी सफाईकर्मी कर रही बखूबी से अपना काम

By

Published : Jun 11, 2020, 4:24 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना और भीषण गर्मी के प्रकोप के बीच जहां दिल्ली के द्वारका में कई जगह एमसीडी के कर्मचारी काम करने में लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ एमसीडी की महिला सफाई कर्मी हैं, जो इन दोनों के प्रकोप के बीच भी डटे रहकर अपना कार्य कर कर रही है.

एमसीडी सफाईकर्मी कर रही बखूबी से अपना काम



सफाई पर दे रही विशेष ध्यान

यह नजारा द्वारका के सेक्टर-16 स्थित एक रोड का है. जहां कड़ी दोपहर के बीच भी एमसीडी की महिला सफाई कर्मचारी सफाई करती नजर आ रही हैं. सफाई करती इन महिलाओं का कहना है कि जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से वह लोग सड़कों और गलियों की सफाई पर विशेष ध्यान दे रही हैं ताकि हर जगह सफाई बनी रहे और लोगों को परेशानी ना हो.



देश के लिए काम आने का है जज्बा

सफाईकर्मी भी कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं हैं. जो बिना अपनी जान की परवाह करते हुए घर से बाहर निकल कर गलियों और सड़कों को साफ कर रहे हैं. उनका यह मानना है कि ऐसे समय में देश को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है. लेकिन ऐसे समय में अगर वे लोग अपने देश के काम नहीं आए तो कब आएंगे.


लोगों को कर रही जागरूक

सफाई करती महिलाओं ने बताया कि वह लोग सफाई करते समय उनके आसपास से आने-जाने वाले लोगों को भी बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने और कोरोना से बचाव के लिए हर तरह के उपाय अपनाने की भी सलाह देती है. जिससे कि लोग उनकी बातों से जागरूक होकर सरकार और पुलिस द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details