नई दिल्ली:नंगली गांव में बने पार्क में घूमने आए लोगों के खुले में पेशाब करने से पार्क में आने वाले अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी का जिम्मेदार लोग एमसीडी को ही ठहरा रहे हैं. दरअसल पार्क में एमसीडी द्वारा एक शौचालय बनवाया गया था, लेकिन शौचालय बनाने के बाद से ही उस पर ताला लगा दिया गया था. ऐसे में पार्क में घूमने आए लोग पार्क के किसी भी कोने या झाड़ियों में ही पेशाब कर देते हैं. जिसके कारण पार्क में काफी गंदी बदबू आती है.
नंगली गांव: पार्क के शौचालय पर लगा ताला, खुले में शौच के लिए मजबूर लोग
दिल्ली के नंगली गांव स्थित पार्क में एमसीडी के जरिए बनाए शौचालय में ताला जड़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है. ये शौचालय जब से बना है, तब से ही इस पर ताला गला हुआ है. कोई हल नहीं मिलने के कारण लोगों ने अब शिकायत करना बंद कर दिया है.
शौचालय बंद रखना है पैसे की बर्बादी
पार्क की ऐसी स्थिति होने के बावजूद भी ना तो एमसीडी पार्क में बने शौचालय को खोल रही है और ना ही पार्क की साफ-सफाई कर रही है. पार्क में घूमने आए ईश्वर सिंह ने बताया कि इस पार्क और शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी एमसीडी की है, लेकिन आज तक एमसीडी का कोई भी कर्मचारी इसकी सुध लेने नहीं आया. इसके साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाया है कि जब शौचालय बनवाकर उसे बंद ही रखना था, तो इतने पैसा खर्च करने की क्या जरूरत थी.
लोगों ने बंद किया शिकायत करना
लोगों के अनुसार उन्होंने पार्क में बने शौचालय का ताला खुलवाने के लिए स्थानीय निगम पार्षद को कई बार शिकायत की है, लेकिन उनकी तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जिसके बाद अब लोगों ने शिकायत करना भी बंद कर दिया है.