दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD ने कोरोना मामले की सूचना मिलते ही किया सैनिटाइजेशन - द्वारका सेक्टर-12 स्थित उपकारी सोसाइटी कोरोना

राजधानी दिल्ली में अनलॉक-वन के बाद से कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 स्थित उपकारी सोसाइटी के अलग-अलग परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद से एमसीडी के जरिए सोसाइटी में सैनिटाइजेशन किया गया.

mcd sainitize upkari society
एमसीडी करने पहुंची सैनिटाइजेशन

By

Published : Jun 4, 2020, 1:30 PM IST

नई दिल्ली:अनलॉक-1 के बाद पूरी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बड़ी तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन भी काफी सतर्क दिखाई दे रहा है. ऐसा ही एक मामला द्वारका सेक्टर-12 स्थित उपकारी सोसाइटी से सामने आया है.

कोरोना मामले की सूचना मिलते ही एमसीडी करने पहुंची सैनिटाइजेशन

जहां तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. तीनों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद एमसीडी प्रशासन ने सोसाइटी वालों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आज पूरी सोसाइटी में सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू कर दिया है. ताकि वायरस की संभावना को पूरी तरह से नष्ट किया जा सके.



एमसीडी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अलग-अलग परिवार के हैं. जिसके कारण सोसाइटी में इस वायरस के फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है.

हालांकि तीनों व्यक्तियों को अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन कर दिया गया है. लेकिन किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए एमसीडी द्वारा इस सोसाइटी के चप्पे-चप्पे पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.



एमसीडी के एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें इस सोसाइटी में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना आज सुबह ही मिली थी. जिसके बाद उन्होंने बिना देर करते हुए सोसाइटी पहुंचकर सैनिटाइजर के छिड़काव का काम शुरू कर दिया है.

वही सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने भी सभी सोसाइटी वालों को यह निर्देश दिए हैं कि वह लोग अपने आप को घरों में ही बंद रखें. और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. इसके अलावा घर से बाहर निकलते समय सभी सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें, और बाहर से आने के बाद सोसाइटी के गेट पर खुद को सैनिटाइज करें और घर में जाकर तुरंत स्नान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details