नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम मशीन में लॉक हो चुकी है(candidates fate locked in the EVM machine ). 7 दिसम्बर को मत पेटी खुलने के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन सी पार्टी एमसीडी में काबिज होगी किन प्रत्याशियों पर जनता ने अपना विश्वास जताया है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली देहात के वार्डों के प्रत्याशियों से बात कर उनकी जीत की संभावनाओं और दावों की जानकारी ली.
हमारी टीम ने जब दिल्ली देहात के वार्ड से बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों से बात की तो सभी ने अपनी जीत के दावे किए और परिणाम के बाद किए जाने वाले काम की योजनाएं साझा कीं. सुनिए क्या कहना है प्रत्यशियों का.
ये भी पढ़ेंः शाहदराः पति और 3 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग रह रही थी महिला, बेटे ने की मां के प्रेमी की हत्या
बापरौला वार्ड नंबर 111 से बीजेपी के महेश त्रिपाठी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि 07 तारीख को परिणाम की घोषणा के बाद हर तरफ कमल खिलेगा. उन्होंने अपना बहुमूल्य मत देकर उन पर विश्वास जताने के लिए क्षेत्र की जनता का धन्यवाद भी दिया. कहा कि जीत के बाद वे इलाके के विकास के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे.
वहीं निर्दलीय चुनाव लड़े सतपाल सोलंकी ने बताया कि वह लंबे समय से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं, और इसलिए इस चुनाव में उनके क्षेत्र की जनता का समर्थन उन्हें प्राप्त हुआ है और वह निश्चित ही इस बार जीत कर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सात तारीख को खेड़ी बाबा का घंटा बजेगा और जैसे वे कोरोना काल में भी लोगों के लिए काम करते रहे, वैसे ही आगे भी हर गली-मोहल्ले के विकास का काम करते रहेंगे. एक और निर्दलीय ने भी अपनी जीत की उम्मीद जताते हुए कहा कि लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है, वह जीत रहे हैं.