दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमबीए, एमटेक व अन्य पोस्टग्रेजुएट डिग्रीधारी बने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल - 4866 नए कांस्टेबलों ने पुलिस ज्वाइन किया

दिल्ली पुलिस के अनुसार 4866 नए भर्ती कांस्टेबलों में से MBA की पढ़ाई कर चुके 9, MCA वाले 2, M-tech की पढ़ाई कर चुके 3, B-tech वाले 158, BCA की पढ़ाई कर चुके 25, BBA वाले 12, B Pharma की पढ़ाई कर चुके 3 अभ्यर्थियों के साथ ही LLB की पढ़ाई कर चुके 6 और BDS की पढ़ाई करने वाले भी शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 23, 2023, 3:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस का सिपाही बनने के लिए योग्यता मात्र 12वीं पास है, लेकिन गुरुवार को जिन 4866 नए कांस्टेबलों ने पुलिस फोर्स ज्वाइन किया है उनमें काफी संख्या में एमबीए, एमसीए, एमटेक, बीटेक, डॉक्टर और एलएलबी डिग्रीधारी शामिल हैं. यह डाटा आज दिल्ली पुलिस की तरफ से खुद जारी किया गया है.

पुलिस के अनुसार 4866 नए भर्ती कांस्टेबलों में से MBA की पढ़ाई कर चुके 9, MCA वाले 2, M-tech की पढ़ाई कर चुके 3, B-tech वाले 158, BCA की पढ़ाई कर चुके 25, BBA वाले 12, B Pharma की पढ़ाई कर चुके 3 अभ्यर्थियों के साथ ही LLB की पढ़ाई कर चुके 6 और BDS की पढ़ाई करने वाले भी शामिल हैं. इसके साथ साथ पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करके कांस्टेबल में भर्ती हुए रंगरूटों की संख्या 334 और ग्रेजुएट डिग्री धारी कांस्टेबलों की संख्या 2687 है. दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए कुल 4866 कांस्टेबलों में 3076 पुरुष और 1790 महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Pawan Khera Stopped at Delhi Airport : असम पुलिस ने पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली पुलिस में एक दो राज्यों के नहीं बल्कि 17 राज्यों के युवक और युवतियां भर्ती हुए हैं. जिनमें बाजी मारी है हरियाणा के नौजवानों ने. यहां से 1469 कैंडिडेट ट्रेंड होकर पुलिस में भर्ती हुए. राजस्थान का नंबर दो पोजिशन है, इस सूबे के 1371 जवान भर्ती हुए हैं और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. यहां के 1135 नौजवान दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए हैं.

जबकि खुद दिल्ली का नंबर चौथा रहा और यहां के 420 जवान भर्ती हुए हैं. मध्यप्रदेश के 208, बिहार के 145, उत्तराखंड के 34, झारखंड के 20, महाराष्ट्र के 18, हिमाचल प्रदेश के 15, पंजाब के 12, छतीसगढ़ के 6 के अलावा वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश , केरल आदि राज्यों के भी रहने वाले अभ्यर्थी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बने हैं.

ये भी पढ़ेंः House Adjourned Till Friday Morning: MCD में हंगामे के बाद सदन की बैठक शुक्रवार तक के लिए स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details