दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका के MRV स्कूल में मनाया गया विंटर कार्निवल, झूम कर नाचे बच्चे - Dwarka school kids

द्वारका के एमआर विवेकानन्द मॉडल स्कूल में विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर डांस किया. बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए साउथ एमसीडी की मेयर सुनीता कांगड़ा भी पहुंची थी.

विंटर कार्निवल, MRV स्कूल द्वारका
MRV स्कूल विंटर कार्निवल

By

Published : Dec 17, 2019, 9:39 AM IST

नई दिल्ली:द्वारका के एमआर विवेकानन्द मॉडल स्कूल में विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया. पर्यावण थीम पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने डांस प्रस्तुतियां दी. स्कूल के बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए साउथ एमसीडी की मेयर सुनीता कांगड़ा भी कार्यक्रम में पहुंची थी.

विंटर कार्निवल में झूम कर नाचे बच्चे

नन्हें बच्चों ने दी डांस प्रस्तुति
दरअसल द्वारका के एमआर विवेकानन्द मॉडल स्कूल में विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर डांस किया. इस कार्निवल की थीम पर्यावण रखी गई थी. स्टेज पर एक-एक करके छोटे- छोटे नन्हें बच्चों को अपने स्टाइल में डांस करते देखकर बच्चों के अभिभावक काफी खुश नजर आए. साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियों को सराहा.

एसडीएमसी की मेयर भी हुई शामिल
इस कार्निवल में लगभग उन्नीस सौ स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स पहुंचे थे. साथ ही उत्साहवर्धन के लिए साउथ एमसीडी की मेयर सुनीता कांगड़ा भी पहुंची थी. उन्होंने इस दौरान सबको सम्बोधित किया और एक स्टूडेंट को प्राइज देकर प्रोत्साहित भी किया


कार्यक्रम में टीचरों ने किया भरपूर सहयोग
एमआरवी मॉडल स्कूल की मैनेजर सुनीता बब्बर ने बताया की स्कूल के सभी बच्चों ने अलग-अलग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्कूल के टीचरों ने भी भरपूर सहयोग दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details