नई दिल्लीःसाउथ दिल्ली नगर निगम सड़कों और गलियों का नाम धर्मिक स्थलों और महापुरुषों के नाम रखने रखने का काम कर रही है. इसी बीच द्वारका विधानसभा के सागरपुर में एक गली का नाम का नाम बदला गया. मेयर अनामिका सिंह, स्टैंडिंग कमेटी की चेयरमैन राजदत्त गहलोत, पार्षद पूनम जिंदल ने सड़क का नाम गुरुद्वारा मार्ग रखा और उद्घाटन किया.
सागरपुर में एक सड़क का नाम गुरुद्वारा मार्ग रखा गया चेयरमैन सुमन डागर ने बताया कि जिन गलियों का नाम बदला जाएगा उसे पहचान भी दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वह सदन में अपील करेगी कि सभी नाम गूगल से जोड़ा जाए, जिससे जनता को सही रास्ता आसानी से मिल सके.
पार्षद पूनम जिंदल ने बताया कि सागरपुर इलाके में सिख समुदाय के काफी लोग रहते थे. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था कि सड़क का नाम गुरुद्वारा मार्ग रखा जाए. इस प्रयास से सिख परिवारों में काफी खुशी है.
उन्होंने कहा कि वार्ड में जल्द ही पार्कों के नाम भी महापुरुषों के नाम पर रखे जाएंगे. इस दौरान बाइट, मेयर अनामिका सिंह, स्टैंडिंग कमेटी की डिप्टी चेयरमैन तुलशी जोशी, नजफगढ़ जोन की चेयरमैन सुमन डागर, पूर्व विधायक प्रदुम्न राजपूत और ईस्ट सागरपुर की पार्षद पूनम जिंदल मौजूद रहीं.