दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire Incident In Delhi: पीरागढ़ी में जूता चप्पल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 170 से ज्यादा फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे - massive fire broke out in shoe factory

दिल्ली के पीरागढ़ी उद्योग नगर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग जूता चप्पल बनाने की फैक्ट्री में लगी है. मौके पर फायर बिग्रेड की 35 से ज्यादा टीमें तैनात हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 8:13 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 10:04 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बदलते मौसम के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है. गुरुवार तड़के पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित उद्योग नगर में फैक्ट्री में आग लग गई. फायर कंट्रोल रूम को सुबह 4:00 बजे आग लगने की सूचना मिली. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली पहले सात गाड़ियां भेजी गई. असिस्टेंट डिवीजन ऑफिसर अमन, स्टेशन ऑफीसर बत्तीलाल, सब ऑफीसर नरेश सहित 35 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम मौके पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

आग जूता चप्पल बनाने की फैक्ट्री में लगी हुई थी. इसकी हालात को देखते हुए मौके पर और गाड़ियों को मंगवाया गया. उसके बाद गाड़ियों की संख्या बढ़कर 12 से ज्यादा हो गई. मोती नगर से असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर सरबजीत और डिवीजन ऑफिसर एके जायसवाल को भी भेजा गया, लेकिन आग बुझ नहीं रही थी. आग की गंभीरता को देखते हुए दो डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एम के चटोपाध्याय और ए मलिक को भी भेजा गया. गाड़ियों की संख्या को बढ़ाकर 33 कर दिया गया.

साढ़े तीन घंटे बीत जाने के बावजूद आग अभी तक बुझी नहीं है. मौके पर 33 फायर गाड़ियां और 170 के आसपास फायरकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. जब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा, उसके बाद फिर फैक्ट्री की तलाशी ली जाएगी. उसके बाद पता चल पाएगा कि कोई इसमें ट्रैप तो नहीं हुआ था.

Last Updated : Oct 12, 2023, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details