नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदलते मौसम के बीच आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में सामने आया है. यहां के सी ब्लॉक में स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ग्राउंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर आग की चपेट में पूरी तरह आ गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फायर कंट्रोल रूम को तड़के 3:30 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली कई गाड़ियां भेजी गई. ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 6:05 बजे आग पर काबू पाया गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक डॉगी की धुएं की चपेट में आकर दम घुटने से मौत हो गई. इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा. जब तक आग बुझ नहीं गई तब तक लोगों की भीड़ बाहर खड़ी रही.