दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire Incident In Delhi: दिल्ली के विकासपुरी में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, डॉगी की दर्दनाक मौत - दिल्ली में आगजनी की घटना

दिल्ली के विकासपुरी में एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी तरह की हताहत की कोई सूचना नहीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2023, 7:49 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 2:07 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदलते मौसम के बीच आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में सामने आया है. यहां के सी ब्लॉक में स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ग्राउंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर आग की चपेट में पूरी तरह आ गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फायर कंट्रोल रूम को तड़के 3:30 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली कई गाड़ियां भेजी गई. ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 6:05 बजे आग पर काबू पाया गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक डॉगी की धुएं की चपेट में आकर दम घुटने से मौत हो गई. इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा. जब तक आग बुझ नहीं गई तब तक लोगों की भीड़ बाहर खड़ी रही.

आग ग्राउंड फ्लोर से लगी थी, जो तेजी से उपरी मंजिल तक पहुंच गई और फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटान में लाखों का नुकसान हुआ है. फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर बने फ्लैट में भी धुआं पहुंचा था, लेकिन उन दोनों फ्लोर को बचा लिया गया. सबसे ज्यादा नुकसान उपरी मंजिल और ग्राउंड फ्लोर पर हुआ है. आग कैसे लगी, यह अभी पता नहीं चल पाया है. इसका कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है.

आग लगने के समय बिल्डिंग में रह रहे सभी लोग सो रहे थे, लेकिन संयोग से समय पर सबकी नींद खुल गई और जान बचाकर सभी बिल्डिंग से बाहर निकल आए. आगे की जांच स्थानीय पुलिस करेगी. फिलहाल बिल्डिंग में आग बुझाने के बाद कूलिंग का काम किया गया.

ये भी पढ़ें :Delhi Fire: आजाद मार्केट के चार मंजिला गोदाम में लगी आग, 40 फायरकर्मियों की टीम ने पाया काबू

Last Updated : Oct 21, 2023, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details