दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के शकूरपुर में झुग्गियों में लगी भीषण आग, 4 झोपड़ी जलकर राख - दिल्ली के शकूरपुर में झुग्गियों में लगी भीषण आग

Fire Incidents in Delhi: दिल्ली के शकूरपुर इलाके में बनी झुग्गियों में आग लग गई, इस अगलगी में 4 झोपड़ी जलकर राख हो गए. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2023, 2:10 PM IST

शकूरपुर में 4 झोपड़ी जलकर राख

नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के शकूरपुर सीमेंट गोदाम के पास मंगलवार को झुग्गियों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी मिलने पर पहुंची 40 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम ने कई घंटों की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी में 4 झोपड़ी जलकर खाक हो गई. जिससे काफी नुक्सान हुआ. वहीं इस घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है.

आग इतनी भयावह थी कि उसने आस-पास के घरों को भी अपनी जद में लेना शुरू कर दिया. आग को रोकने के लिए फायरकर्मियों टीम ने आस-पास के घरों पर पानी की बौछार शुरू कर दी, जिससे आग ज्यादा नहीं फैल सकी. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं लग सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं यहां रहने वाले काफी गमगीन हैं.

यह भी पढ़ें-Fire Incident In Delhi: मुकुंदपुर की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, तीन लोग घायल

जिन झुग्गियो में जो सिलेंडर रखे हुए थे, उनतक आग नहीं पहुंचने दी गई. राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ. यहां सीमेंट गोदाम के पास काफी संख्या में झुग्गियां बसी हुई हैं. यहां पर आग फैलने का डर बना रहता है. इससे पहले भी यहां ऐसा ही मामला सामने आया था. उस मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि एक की घायल होने की सूचना आई थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के शकरपुर में झुग्गी में लगी भीषण आग, एक की मौत और बुजुर्ग की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details