नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना अपने चरम पर है. लेकिन इसके खतरनाक प्रभाव को देखते हुए इसबार किसी भी राजनीतिक पार्टी की तरफ से लोगों को दी जाने वाली मदद कम ही दिख रही. जबकि विगत वर्ष सैकड़ों नेताओं ने लोगों की मदद की थी, लेकिन इस बार सब बदला हुआ है. फिर भी कई नेता ऐसे हैं जो लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं.
इसी बीच नारायणा में बीजेपी नेता संजीव अरोड़ा ने जिला बीजेपी कार्यालय के बाहर रिक्शा चालक, सब्जी, फल बेचने वाले और सफाईं कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे. साथ ही लोगों को मास्क के इस्तेमाल के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पाठ भी याद कराया.