नई दिल्ली: तिलक नगर इलाके में न्यू मार्केट शॉपकीपर एसोसिएशन ने मार्केट के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क, हैंड सैनिटाइजर बांटे. एसोसिएशन के मुताबिक दुनिया भर में फैली इस महामारी को रोकने के लिए हम सबको एकजुट होकर एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए.
मार्केट एसोसिएशन ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर मास्क और सैनिटाइजर बांटकर किया जागरूक
एसोसिएशन के एडवाइजर सुभाष खन्ना ने बताया कि यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है. लेकिन लोगों को इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इस वायरस से बचने के लिए लोगों को सिर्फ जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजर, मास्क आदि के इस्तेमाल से हमें खतरनाक वायरस से बच सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए यह भी बताया कि किसी को भी दुकान से जाकर सैनिटाइजर या मास्क खरीदने की जरूरत नहीं है. वह यह सब चीजें अपने घर पर भी बना सकते हैं, जोकि बहुत सस्ती और कारगर साबित होंगी.
वायरस से लड़ने के लिए देंगे हर तरह की मदद
वही एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जगदीश शर्मा ने बताया कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने का उपाय उसी के नाम में छुपा है. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों को इस बीमारी से लड़ने में हर तरह से सहयोग देंगे.