दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आईजीआई एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से कई फ्लाइट डायवर्ट, यात्रियों की हुई परेशानी - many flights diverted due to fog at delhi airport

Many flights diverted due to fog: दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. इसमें अकेले विस्तारा एयरलाइंस की ही पांच फ्लाइट शामिल हैं.

कोहरे की वजह से कई फ्लाइट डाइवर्ट
कोहरे की वजह से कई फ्लाइट डाइवर्ट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 2:11 PM IST

नई दिल्ली:सर्दी में कोहरे की वजह से हो रही लो विजिबलटी का असर राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. इसके कारण कई फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट्स को डायवर्ट करके अहमदाबाद, जयपुर और अमृतसर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है. फ्लाइट डायवर्ट होने से हवाई यात्री को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अकेले विस्तारा एयरलाइंस की पांच फ्लाइट डायवर्ट हुई हैं. फ्लाइट संख्या UK 906 जो अहमदाबाद से दिल्ली आ रही थी. उसे वापस अहमदाबाद ही डायवर्ट किया गया. इसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट संख्या यूके 26 जो फ्रेंकफर्ट से दिल्ली आई थी, उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा. उस एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लगभग 11 बजे के आसपास लैंड करवाया गया.

फ्लाइट संख्या यूके 832 जो चेन्नई से दिल्ली आ रही थी, उसे भी अमृतसर एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा. वहीं फ्लाइट संख्या यूके 954, जो मुंबई से दिल्ली आ रही थी उसे जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा. सुबह 8:42 के आसपास फिर उस फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिल्टी ठीक होने के बाद दोबारा जयपुर से ही दिल्ली के लिए रवाना किया गया है.

ये भी पढ़ें :मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट : दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक शुरू हो जाएगी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए विमान सेवा

इसके अलावा फ्लाइट संख्या यूके 928, जो मुंबई से दिल्ली आई थी उसे भी जयपुर एयरपोर्ट पर ही डायवर्ट किया गया. इसकी लेंडिंग सुबह 09.45 पर करवाई गई. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी आईजीआई एयरपोर्ट पर कोहरा भी बढ़ेगा. विजिबिलिटी कम होगी और डायवर्ट होने वाले फ्लाइट की संख्या और भी बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें :दिसंबर और जनवरी में कोहरे के मद्देनजर IGI एयरपोर्ट पर 100 मैन्युअल पार्किंग स्टैंड तैयार

Last Updated : Dec 2, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details