नई दिल्ली:राजधानी में सोमवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई एयरपोर्ट) पर घना कोहरा देखने को मिला. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8:30 बजे तक विजिबिलिटी बहुत अधिक प्रभावित रही. इसके अलावा पंजाब के अमृतसर, यूपी के आगरा, प्रयागराज, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और राजस्थान के जैसलमेर एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई.
वहीं दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी मात्र 200-300 मीटर रही. दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में कोहरे का व्यापक असर देखा गया. इसका सीधा प्रभाव उड़ानों पर पड़ा. आईजीआई एयरपोर्ट की बात करें तो यहां भी कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स की उड़ानें प्रभावित हुई. इससे पहले 23 दिसंबर की सुबह भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक साथ 16 फ्लाइट्स डिले हुई थी. इसमें 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थीं और पांच डोमेस्टिक फ्लाइट्स थी. वहीं दिसंबर की बात करें तो इससे पहले भी फ्लाइट्स के डिले होने और डायवर्ट होने की सूचना आ चुकी है.