दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोहरे की चादर में लिपटा रहा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कम विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट्स हुई प्रभावित - कम विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट्स हुई प्रभावित

Indira Gandhi International Airport: उत्तर भारत में मौसम के करवट लेने के साथ ही ठंड का प्रकोप दिखने लगा है. इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घना कोहरा देखा गया.

Indira Gandhi International Airport
Indira Gandhi International Airport

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2023, 2:23 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में सोमवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई एयरपोर्ट) पर घना कोहरा देखने को मिला. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8:30 बजे तक विजिबिलिटी बहुत अधिक प्रभावित रही. इसके अलावा पंजाब के अमृतसर, यूपी के आगरा, प्रयागराज, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और राजस्थान के जैसलमेर एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई.

वहीं दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी मात्र 200-300 मीटर रही. दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में कोहरे का व्यापक असर देखा गया. इसका सीधा प्रभाव उड़ानों पर पड़ा. आईजीआई एयरपोर्ट की बात करें तो यहां भी कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स की उड़ानें प्रभावित हुई. इससे पहले 23 दिसंबर की सुबह भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक साथ 16 फ्लाइट्स डिले हुई थी. इसमें 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थीं और पांच डोमेस्टिक फ्लाइट्स थी. वहीं दिसंबर की बात करें तो इससे पहले भी फ्लाइट्स के डिले होने और डायवर्ट होने की सूचना आ चुकी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली वालों पर पड़ रही ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, AQI 400 के पार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

अधिकारी बताते हैं कि लो विजिबिलिटी की समस्या को दूर करने के लिए एयरपोर्ट द्वारा कई सारे कदम उठाए जाते हैं. हालांकि इसके बावजूद जब कोहरा काफी घना होता है तो फ्लाइट्स की उड़ानों में विलंब होता है. वहीं ऐसी स्थिति होने पर एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले विमानों को किसी अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-Christmas को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई जगह बदला है ट्रैफिक रूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details