नई दिल्ली: एक घोषित अपराधी को नई दिल्ली जिला के मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राहुल कुमार चौहान के रूप में हुई. बताया गया कि राहुल पालम के राजनगर पार्ट 2 का रहने वाला है.
दिल्ली: मंदिर मार्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा घोषित अपराधी, पहले से दर्ज हैं 3 मामले - मंदिर मार्ग पुलिस घोषित अपराधी
दिल्ली की मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से दिल्ली कैंट, आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो और नंद नगरी थाना में तीन मामले दर्ज हैं.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार, नई दिल्ली जिला पुलिस घोषित और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिला के मंदिर मार्ग थाना की पुलिस टीम को इस बदमाश के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद मंदिर मार्ग थाना एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर जय सिंह, एएसआई इंदर सिंह, ऋतुल कुमार और हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह की टीम ने छापेमारी कर इसे गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार, कापसहेड़ा थाना पुलिस को एक्साइज एक्ट के एक मामले में इस बदमाश की तलाश थी, लेकिन जब यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो द्वारका कोर्ट द्वारा 12 दिसंबर 2019 को इसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. इस बदमाश पर दिल्ली कैंट, आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो और नंद नगरी थाना में तीन मामले दर्ज हैं.