दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंदिर मार्ग पुलिस ने घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार - मॉडल टाउन पुलिस

साउथ दिल्ली की मंदिर मार्ग पुलिस (Mandir Marg Police) को एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. नई दिल्ली जिले की डीसीपी ईश सिंघल (DCP Ish Singhal) ने इसे लेकर जानकारी दी है.

mandir marg police arrest
मंदिर मार्ग पुलिस गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2021, 10:26 PM IST

नई दिल्लीः मंदिर मार्ग पुलिस (Mandir Marg Police) ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. मॉडल टाउन में दर्ज हत्या के मामले में ट्रायल फेस ना करने पर तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) ने आरोपी को अपराधी घोषित किया था. नई दिल्ली जिले की डीसीपी ईश सिंघल (DCP Ish Singhal) ने इसे लेकर जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि मंदिर मार्ग थाने की पुलिस के एसआई जय सिंह, एएसआई इंदर सिंह और उनकी टीम ने फरार चल रहे एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान कोमल सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है. पुलिस ने सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से ट्रैप लगा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः-Outer Delhi: सुल्तानपुरी पुलिस ने झपटमार पकड़ा, चोरी के 7 मोबाइल बरामद

ट्रायल फेस न करने पर घोषित हुए अपराधी

पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी को मॉडल टाउन पुलिस (Model town police) थाने में दर्ज हत्या की नीयत से अपहरण और सबूतों को नष्ट करने के आरोप में ट्रायल फेस न करने के कारण तीस हजारी कोर्ट के द्वारा अपराधी घोषित किया गया था. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details