दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका के एक कैफे में परोसी जा रही थी शराब, मैनेजर अरेस्ट

मिली जानकारी के मुताबिक अनलॉक-2 में भी रेस्तरां, क्लब और होटल में शराब सर्व करने पर प्रतिबंध है. इसी को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट पूरी तरह मुस्तैद है और इस तरह की सभी संभावित जगहों पर नजर बनाए हुए हैं. द्वारका सेक्टर-7 के एक कैफे में बीती रात शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी. पुलिस ने रेड कर इस कैफे के मैनेजर को अरेस्ट किया.

dwarka south restaurant arrest
कैफे में परोसी जा रही थी शराब

By

Published : Jul 25, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Jul 25, 2020, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-7 के एक कैफे में बीती रात शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी. पुलिस ने रेड कर इस कैफे के मैनेजर को अरेस्ट किया और मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक अनलॉक-2 में भी रेस्तरां, क्लब और होटल में शराब सर्व करने पर प्रतिबंध है. इसी को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट पूरी तरह मुस्तैद है और इस तरह की सभी संभावित जगहों पर नजर बनाए हुए हैं.

कैफे में परोसी जा रही थी शराब
सूचनाओं के आधार पर ऐसी जगहों पर सर्विलांस किया जा रहा है. ऐसी ही एक जानकारी के बाद पुलिस ने 23 जुलाई को साउथ वेस्ट जिले में एक रेड की. एसआई पवन दहिया ने इस रेड को अंजाम दिया और सेक्टर-7 के बुलेट कैफे में रेड की. इस रेड के दौरान यहां 35 से 40 लड़के लड़कियां मौजूद थे.

यहां उन्हें शराब सर्व की जा रही थी और हुक्का भी उपलब्ध था.जिसके बाद पालम गांव थाने में एक्साइस एक्ट, कोपटा एक्ट, एपेडमिक एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मौके से कैफे के मैनेजर मनीष सिरोही को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दस दिनों के दौरान ऐसे रेस्तरों के खिलाफ शराब परोसने का ये तीसरा मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले ईस्ट पटेल नगर के क्लब कोयला कैफे और पश्चिमी विहार के क्रास रोड कैफे में इसी तरह के मामले दर्ज हो चुके हैं.
Last Updated : Jul 25, 2020, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details