नई दिल्ली: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में बुधवार को युवक ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अली और सुरेंद्र है. दोनों चाणक्यपुरी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू के अलावा कंट्री मेड पिस्तौल और स्कूटी भी बरामद किया है.
राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. चोरी, स्नैचिंग की वारदात के साथ-साथ हत्या जैसी वारदात को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हटते हैं. कुछ दिन पहले बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास लूट का विरोध करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया. बुरी तरह से जख्मी युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं बीते मंगलवार को वेलकम इलाके में महज 350 रूपये के लिए 18 साल के किशोर की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला आरोपी 16 साल का नाबालिग है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस ने घटना के चंद घंटे बाद ही आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.