दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Murder In Delhi: करोल बाग इलाके में शख्स की गोली मारकर हत्या, मृतक पुलिस का घोषित BC - Delhi Murder

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के करोल बाग इलाके में बीती रात एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान देव नगर निवासी केशव कक्कड़ के तौर पर हुई है. वह इलाके का बैड कैरेक्टर भी था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 10:27 AM IST

नई दिल्लीः दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के करोलबाग में देवनगर इलाके के हरदयाल सिंह रोड पर आधी रात को गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. इसकी पहचान केशव कक्कड़ के रूप में हुई है. वह देव नगर का रहने वाला था. वह दिल्ली पुलिस का घोषित बैड कैरेक्टर भी था. मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी सेंट्रल संजय सेन ने बताया कि रात 1 बजकर 45 मिनट पर पुलिस को मामले की सूचना मिली. मौके पर पीसीआर की टीम भी पहुंची थी. वहां बताया गया कि एक शख्स के दोस्त को किसी ने गली नंबर 7 कृष्णा नगर में गोली मार दी. मौके पर प्रसाद नगर की पुलिस टीम भी तत्काल पहुंच गई. पता चला कि गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीक के बीएलके हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने आगे की छानबीन की तो पता चला कि मृतक कई आपराधिक मामलों में शामिल था और दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी था. मौके पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और मोबाइल क्राइम टीम को बुलाया गया. वहां से जरूरी सबूत उठाए गए. मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

इस मामले को सुलझाने के लिए प्रसाद नगर थाना की टीम के अलावा जिले के ऑपरेशन सेल की टीम को भी छानबीन के लिए लगाया गया. इस मामले में पुलिस ने मर्डर के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चलेगा कि मृतक को कितनी गोली मारी गई है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, जिससे कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details