दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पहले पेट में घोंपा चाकू फिर रेता गला, बड़ा भाई निकला हत्यारा - man murdered his brother arrested

आरोपी अमित अपने ही छोटे भाई आनंद के पेट में चाकू घोंपने के बाद उसका गला रेतकर घर से भाग गया था. पुलिस ने उसे यूपी के अंबेडकर से गिरफ्तार कर लिया है.

उतारा मौत के घाट ETV BHARAT

By

Published : Oct 2, 2019, 12:39 PM IST

नई दिल्ली: मोती नगर थाना क्षेत्र में अपने ही छोटे भाई की हत्या करके फरार हुए, बड़े भाई को मोती नगर की पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के अंबेडकर से गिरफ्तार कर लिया है.

बड़ा भाई निकला हत्यारा

वेस्ट डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि आरोपी अमित ने अपने ही छोटे भाई आनंद के पेट में चाकू घोंपने के बाद उसका गला रेतकर, उसे मौत के घाट उतार दिया और घर से भाग गया था.

पुलिस टीम ने जांच में पकड़ा
आरोपी को पकड़ने के लिए पंजाबी बाग के एसीपी कुमार अभिषेक की देखरेख में एसएचओ संदीप कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया.
एसएचओ की अगुवाई में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, सब इंस्पेक्टर यादराम, एएसआई विनोद, रविन्द्र, कांस्टेबल संदीप, सुनील और प्रवीण की ने मामले की जांच शुरू की.

आरोपी गिरफ्तार
जांच करते समय पुलिस को इन्फॉर्मेशन मिली कि आरोपी अमित तिवारी यूपी के अम्बेडकर नगर में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस टीम ने लोकल पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मर्डर में इस्तेमाल किए गए चाकू और खून के दाग लगे हुए कपड़े को भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details