नई दिल्ली:द्वारका सेक्टर-13 स्थित रेडिसन ब्लू होटल के बाहर एक महिला की गर्दन पर ब्लेड से जानलेवा हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को द्वारका जिला एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी मोहन गार्डन निवासी साहिल कुमार है, जो सर गंगाराम अस्पताल में क्लर्क का काम करता है. आरोपी पहले भी थाना गुलाबी बाग में छेड़छाड़ के एक मामले में शामिल था. पुलिस ने उसके कब्जे से हमले में उपयोग सर्जिकल ब्लेड और स्विफ्ट कार जब्त कर ली है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि 3 जुलाई को द्वारका नॉर्थ पुलिस को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. बताया गया था कि सेक्टर -13, द्वारका में स्थित फाइव स्टार होटल के निकास के पास अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला की गर्दन पर ब्लेड से हमला किया था. पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की, जिसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया.