दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फाइव स्टार होटल के बाहर महिला पर हमला करने वाला गिरफ्तार - delhi ncr news

दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल के बाहर महिला पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके कब्जे से हमले में उपयोग सर्जिकल ब्लेड और स्विफ्ट कार जब्त कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका सेक्टर-13 स्थित रेडिसन ब्लू होटल के बाहर एक महिला की गर्दन पर ब्लेड से जानलेवा हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को द्वारका जिला एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी मोहन गार्डन निवासी साहिल कुमार है, जो सर गंगाराम अस्पताल में क्लर्क का काम करता है. आरोपी पहले भी थाना गुलाबी बाग में छेड़छाड़ के एक मामले में शामिल था. पुलिस ने उसके कब्जे से हमले में उपयोग सर्जिकल ब्लेड और स्विफ्ट कार जब्त कर ली है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि 3 जुलाई को द्वारका नॉर्थ पुलिस को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. बताया गया था कि सेक्टर -13, द्वारका में स्थित फाइव स्टार होटल के निकास के पास अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला की गर्दन पर ब्लेड से हमला किया था. पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की, जिसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें:Young Man Stabbed To Death: पांडव नगर में मामूली झगड़े में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 2-3 जुलाई की रात को पत्नी के साथ सेक्टर-13 स्थित होटल में रुका था और 3 जुलाई की दोपहर को होटल से चेकआउट कर लिया. उसे होटल और होटल का परिवेश पसंद आया और शाम को अपनी पत्नी को उसके मायके छोडऩे के बाद फिर होटल के पास पहुंच गया. उसने उक्त महिला को एक कार में बैठे देखा, जिसका दरवाजा खुला था. वह उसके पास गया और उससे बात करने लगा. जब उसने महिला को कार का दरवाजा बंद करने को कहा तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों में बहस हो गई, जिसके बाद उसने अपने साथ रखे सर्जिकल ब्लेड से उसके गले पर वार तक दिया और मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें:Delhi Murder case: पिता के सामने बेटे की चाकू गोदकर हत्या, दो साल पहले आरोपियों को पीटा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details