नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के आयानगर बस स्टैंड के पास बने पार्क की हालत कई महीनों से जर्जर बनी हुई थी. इस पार्क में ना तो घास थी और ना ही यहां पर कोई हरियाली की व्यवस्था थी. इसी को देखते हुए स्थानीय निगम पार्षद वेदपाल लोहिया ने यहां कारपेंटिंग ग्रास लगवाई है, जिससे इस पार्क में आने वाले लोगों को सहूलियत मिले.
बता दें ये बस स्टैंड के ठीक साथ लगा हुआ पार्क है. यहां स्थानीय लोगों के साथ बस में यात्रा करने वाले यात्री भी यहां आराम फरमाने आते थे, लेकिन पार्क की हालत खराब देखकर लोग यहां से नदारद होते दिखाई दे रहे थे. अब पार्षद ने आयानगर पार्क का सौन्दर्यीकरण करवाना शुरू कर दिया है.