दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आयानगर बस स्टैंड के पास बने पार्क का होगा सौन्दर्यीकरण, पार्षद ने शुरू कराया काम - आयानगर पार्क का सौन्दर्यीकरण

आयानगर बस स्टैंड के पास बने पार्क में स्थानीय पार्षद वेदपाल लोहिया ने कारपेंटिंग ग्रास लगवाई है. जिससे इस पार्क में आने वाले लोगों को सहूलियत मिले और पार्क का सौन्दर्यीकरण हो सके.

Aya Nagar Bus Stand park
पार्क आयानगर बस स्टैंड

By

Published : Dec 19, 2020, 12:33 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के आयानगर बस स्टैंड के पास बने पार्क की हालत कई महीनों से जर्जर बनी हुई थी. इस पार्क में ना तो घास थी और ना ही यहां पर कोई हरियाली की व्यवस्था थी. इसी को देखते हुए स्थानीय निगम पार्षद वेदपाल लोहिया ने यहां कारपेंटिंग ग्रास लगवाई है, जिससे इस पार्क में आने वाले लोगों को सहूलियत मिले.

आयानगर बस स्टैंड के पास बने पार्क का होगा सौन्दर्यीकरण

बता दें ये बस स्टैंड के ठीक साथ लगा हुआ पार्क है. यहां स्थानीय लोगों के साथ बस में यात्रा करने वाले यात्री भी यहां आराम फरमाने आते थे, लेकिन पार्क की हालत खराब देखकर लोग यहां से नदारद होते दिखाई दे रहे थे. अब पार्षद ने आयानगर पार्क का सौन्दर्यीकरण करवाना शुरू कर दिया है.

लोगों को मिलेगी सुविधा

पार्षद वेदपाल लोहिया का कहना है कि इस पार्क में यहां के स्थानीय लोग एक्सरसाइज, खेलने और सैर करने आते हैं. साथ ही बस टर्मिनल पर आवाजाही करने वाले लोगों की संख्या हजारों में है. उनमें बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग हैं जो यहां बस के इंतजार में आराम फरमाते हैं. सभी की जरूरत देखते हुए आज इस पार्क का सौन्दर्यीकरण किया गया है और कारपेंटिंग ग्रास लगवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details