नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका में मेट्रो लाइन के नीचे टूटी सड़क पर ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट का असर दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट दिखाने के बाद प्रशासन ने खस्ताहाल सड़क के मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.
खबर का असर: हरकत में आया प्रशासन, टूटी सड़क के मरम्मत का काम शुरू - reconstruction
ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट का असर दिखाई दे रहा है. द्वारका नगरी में द्वारका मेट्रो रूट पर मेट्रो लाइन के नीचे टूटी सड़क के मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है.
![खबर का असर: हरकत में आया प्रशासन, टूटी सड़क के मरम्मत का काम शुरू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3857423-thumbnail-3x2-etv.jpg)
लोगों को होती थी परेशानी
बता दें कि पहले इस सड़क की खराब हालत के चलते यहां से आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती थी. हमेशा पानी भरा रहता था. जिसे ईटीवी भारत ने अपनी स्पेशल कवरेज में दिखाया था. जिसका सीधा दबाव प्रशासन पर पड़ा और प्रशासन हरकत में आ गया और समय रहते ही इस सड़क की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया.
निर्माण के बाद रख-रखाव पर भी रखा जाए ध्यान
गौरतलब है कि बारिश में इस टूटी हुई सड़क से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस सड़क की मरम्मती से अब राहगीरों को राहत मिलेगी. प्रशासन से लोगों की यही उम्मीद है कि सड़क के निर्माण के बाद इसके रख-रखाव पर भी ध्यान दिया जाए.